बड़ी साईज वाली गेम को एक्सटर्नल एसडी कार्ड से कैसे चलाए
आज हम एक नया फोन खरीदते हैं तो हम क्या देखते हैं,के वह एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है या नहीं और खरीद लेते हैं. शुरुआत में अच्छा लगता है फिर बाद में पता चलता है कि बड़ी गेम इंस्टॉल करने के लिए ज्यादा स्पेस चाहिए और फोन की 8GB या16GB इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है.और वह हमें दिक्कत देती है. तो इस समस्या से कैसे छुटकारा पाए.हाय फ्रेंड आज मैं आपको बताने वाला हूं कि बड़ी साइज वाली गेम को एक्सटर्नल एसडी कार्ड में कैसे सेव करें और वहां से कैसे चलाएं
इसके लिए जरूरत है हमें
1.rooted Android device
2.folder mount .APK
3. और बड़ी साइज वाली गेम
हां फ्रेंड इसके लिए हमें जरूरत है कि हमारा एंड्रॉयड डिवाइस रूटेड होना चाहिए और एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जो कि हमें प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी जिसका नाम है foldermount APK
एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद हमारा गेम वाला फोल्डर ओपन कीजिए जो कि हमारे एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड में है
और अपनी गेम इंस्टॉल कर दीजिए और उसका जो obb डाटा वाला जो फोल्डर है उसी नाम से मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में android/obb फोल्डर में एक खाली फोल्डर क्रिएट कीजिए जिसका साइज 0 एमबी होगा. यहा एक बात खास याद रखनी है कि इंटरनल फोल्डर में obb डाटा फोल्डर का नाम वही रखना है जो कि एक्सटरनल गेम के फोल्डर में है.
अभी हमारा foldermount एप्लीकेशन ओपन कीजिए ओपन करते ही वह रूट परमीशन के लिए पूछेगा वहां हमें grant
कर देना है वहां एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें प्लस का निशान होगा उस पर प्लस पर क्लिक कीजिए एक नया विंडो खुलेगा
इस पेज में जो नाम वाला कॉलम है उसमें कोई भी नाम दे सकते हैं हम यहां पर वाइस सिटी नाम रखेंगे और सोर्स वाले कोलम पर हम हमारा इंटरनल मेमोरी वाला फोल्डर सेलेक्ट करेंगे जो हमने क्रिएट किया था जीरो एमबी का पर हमारे डेस्टिनेशन कोलम कोल्लम पर हम एक्सटर्नल मेमोरी वाला फोल्डर सेलेक्ट करेंगे जोकि हमारा ओरिजिनल गेम गेम डाटा फोल्डर है उसके बाद हम ऊपर सरकार में दिखाए हुए टिक मार्क को ठीक करेंगे एक नया विंडो खुलेगा
यहां पर हमें हमने जो नाम रखा था वह दिखाई देगा इसको सिंपल ऑन कर देना है उसके बाद मोबाइल का होम बटन दबा के बाहर आ जाना है और हमने जो गेम इंस्टॉल किया था उसको क्लिक करके चालू करना है और हमारा गेम एक्सटर्नल फोल्डर से चालू हो जाएगा एकदम इंटरनल में स्टोर किया हुआ जैसा यहां पर एक बात ध्यान रखने की है कि हमें मेमोरी कार्ड 10th क्लास वाला लेना है क्योंकि इसमें स्पीड ज्यादा रहती है तो गेम खोलने में देर नहीं लगेगी
हमारा ब्लॉक पढ़ने के लिए धन्यवाद. हमारा ब्लॉग आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट कीजिए
हमारे दूसरे ब्लॉग पढ़िए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें