How to connect xender to pc offline and online
जी हां दोस्तों आज हम सीखेंगे कि xender को पी से कैसे कनेक्ट किया जाए,और वह भी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से.
ऑफलाइन कनेक्ट करने के लिए
Xender को हमारे पीसी से ऑफलाइन कनेक्ट करने के लिए हमारे पीसी में wi-fi की सूविधा होनी चाहिए,तो चलिए शुरू करते हैं.
सबसे पहले xender चालू कीजिए, नीचे इमेज में दिखाया गया इंटरफ़ेस आएगा. उस पर लेफ्ट साइड में आई कौन बना होगा उस पर क्लिक कीजिए वहां से पीसी कनेक्ट ऑप्शन आएगा, वहां पर क्लिक कीजिए तो एक नया विंडो ओपन होगा जो इमेज में बताया गया है.
वहां जाकर हॉटस्पॉट पर क्लिक कीजिए, तो हॉटस्पॉट ओपन हो जाएगा और वहां पर एक एड्रेस दिखाएगा अभी हमारे पीसी पर जाना है, और वहां पर वाईफाई कनेक्शन के लिए देखना है,वहां पर हमारा जेंडर का एड्रेस बताएगा.
उस हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना है पीसी को, फिर हमारे ब्राउजर में जाकर जेंडर में दिखाया गया एड्रेस टाइप करना है. एंटर दबाना है. एंटर दबा ते ही हमारे मोबाइल में एक पॉप अप विंडो खुलेगा उसने एक्सेप्ट करना है. और हमारा जेंडर पीसी से कनेक्ट हो जाएगा वह भी ऑफलाइन इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी
ऑनलाइन कनेक्ट करने के लिए
Xender को पीसी से ऑनलाइन कनेक्ट करने के लिए हमारे पीसी और मोबाइल दोनों में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है. इसके लिए हमारे पीसी में जाके आपको वेब ब्राउज़र ओपन करना है और वहां पर www.xender.com टाइप करना है, तो वहां एक विंडो खुलेगा और उस पर क्यू आर कोड दिखाई देगा.
अभी हमारे मोबाइल में xender ओपन कीजिए,वहां पर पीसी कनेक्ट पर जाकर वेब कनेक्ट करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कीजिए, तो नीचे स्कैन का ऑप्शन दिखाई देगा उसको दबाना है, यह करने से क्यू आर कोड स्केनर खुलेगा अब पीसी में जाकर क्यू आर कोड को स्कैन करना है. स्कैन करते ही पॉप अप विंडो खुलेगा जो पूछेगा कि पीसी को कनेक्ट करना है ?उसकोउएक्सेप्ट कर लेना एक्सेप्ट करते ही आप की फोन मेमोरी सिधी पीसी से कनेक्ट हो जाएगी बस इस मेथड में आपका इनटरनेट डाटा युस होगा.
हमारा ब्लॉक पढ़ने के लिए धन्यवाद.
हमारे दूसरे ब्लॉग पढ़े.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें